खेल मंत्रालय ने भारत की पहली गोल्फ लीग को दी मंजूरी


खेल मंत्रालय ने भारत की पहली गोल्फ लीग को दी मंजूरी

26 जून को खेल मंत्रालय ने भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) को अगले साल जनवरी में इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) के आयोजन की स्वीकृति दे दी है। आईजीयू के निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) बिभूति भूषण ने आईजीपीएल बोर्ड के सदस्यों और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) की महासचिव चंपिका सयाल के साथ बुधवार को खेल मंत्री मनसुख मांडविया और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी जिसके बाद मंत्रालय की मंजूरी मिली।

मंत्रालय से आईजीपीएल की मंजूरी

भूषण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मैं बेहद प्रसन्नता के साथ कह सकता हूं कि खेल मंत्रालय ने हमें पहली बार इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग आयोजित करने की मंजूरी दे दी है जिसका उद्देश्य भारत में खेल को लोकप्रिय बनाना है।" उन्होंने कहा, "आईजीपीएल का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। आईजीपीएल के माध्यम से हम विश्व स्तरीय गोल्फ प्रतिभाओं की खोज करेंगे और उन्हें विकसित करेंगे जो वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।"




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे