मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने की तैयारी शुरू कर दी है। 19 नवंबर को हो रहे इस नवाचार के पीछे इंदौर की नजर वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्टिफिकेट पर है। ये दोनों सर्टिफिकेट होंगे, तो लगातार आठवीं बार देश में स्वच्छता का सिरमौर बनने का हमारा सपना साकार होना आसान हो जाएगा। यूं ही कोई शहर इंदौर नहीं बन जाता…। स्वच्छता यहां संस्कार बन चुकी है। यही वजह है कि शहर का हर नागरिक अपनी पहचान को अमिट बनाए रखने के लिए रोज संकल्प लेता है और उसकी सिद्धी के लिए आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी विशेषता की वजह से इंदौर के लिए कहा था कि यह एक दौर है। स्वच्छता के सातवें आसमान पर पहुंच चुके इसी इंदौर ने स्वच्छता की अष्ट सिद्धि के लिए अनुष्ठान आरंभ कर दिया है। 19 नवंबर को इंदौरवासी शहर के 700 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों में बनाए गए सेल्फी पाइंट पहुंचकर एक लाख से अधिक सेल्फी लेकर नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्वे के लिए यह महत्वपूर्ण पायदान होगा। यह कवायद इसलिए की जा रही है, ताकि हमारे इंदौर को "वाटर प्लस" और "सेवन स्टार" सर्टिफिकेट मिल सके। इन दोनों सर्टिफिकेट का फायदा हमें कुछ दिन बाद होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मिलेगा। इंदौर के पास ये दोनों सर्टिफिकेट होंगे, तो आठवीं बार देश में स्वच्छता का सिरमौर बनने का हमारा सपना साकार होना आसान हो जाएगा, क्योंकि जिन शहरों के पास ये सर्टिफिकेट होते हैं, उन्हें सर्वेक्षण में अतिरिक्त अंक मिलते हैं। इन अतिरिक्त अंकों के साथ हमारे लिए स्पर्धा आसान हो जाएगी। नगर निगम ने 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस पर चलाए जाने वाले इस अभियान को शौचालय सुपरस्पाट नाम दिया है।
नगर निगम इंदौर ने विश्व शौचालय दिवस पर नागरिकों को सार्वजनिक शौचालय पहुंचकर सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करने के लिए शौचालयों और सुविधाघरों को सजाया भी गया। इन सभी शौचालय पर सेल्फी पाइंट बनाए गए। एनजीओ की टीम ने इन शौचालयों पर पहुंची और सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करने में मदद करेगी।
p>प्रतियोगिता निर्देशिका–मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए खरीदे-2024 की परीक्षाओं हेतु 2025 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु
BUY PRATIYOGITA NIRDESHIKA – Study Material-
2023 yearbook for 2024 exams E-Book Price only -50 Rs
Buy pratiyogitanirdeshika – Study Material
MPPSC – Assistant Professor Exam Price Only – Rs250.