डोनाल्ड ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर साइन करके इसे कानून बना दिया
डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जुलाई को अपने प्रमुख कर और खर्च बिल 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही अब ये कानून बन गया। इस अवसर पर ट्रंप ने कहा, "यह अच्छा है। मैंने शार्पी मार्कर से दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।" बिल पर साइन करते समय उनके चारों ओर कई रिपब्लिकन सांसद खड़े थे।
ट्रंप के मन के काम हो सकेंगे
इस कानून से अमेरिका में मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम होगा। इस बिल के पास होने से ट्रंप की कई प्रमुख नीतियों को कानूनी ताकत मिल गई, जिनमें मास डिपोर्टेशन (बड़ी संख्या में प्रवासियों को वापस भेजना), सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ज्यादा खर्च, और पहले कार्यकाल की टैक्स छूट को आगे बढ़ाना शामिल हैं। इस बिल (अब कानून) में टिप्स और ओवरटाइम पर कोई टैक्स न लगाए जाने का प्रस्ताव है।
अमेरिका के नए स्वर्ण युग की शुरुआत
डोनाल्ड ट्रंप ने "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" के पारित होने की सराहना करते हुए इसे अमेरिका के "नए स्वर्ण युग" की शुरुआत बताया। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा, "अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकनों ने अभी-अभी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' पारित कर दिया है। हमारी पार्टी पहले से कहीं अधिक एकजुट है। संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध, सुरक्षित और गर्वित होगी।"
इस बिल के साथ ट्रंप ने अपने कई वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा, "हम ट्रंप टैक्स कट्स को स्थायी बना रहे हैं, अब न तो टिप्स पर टैक्स होगा, न ओवरटाइम पर और न ही सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स लगेगा। यह बिल 20 लाख से अधिक पारिवारिक फार्मों को एस्टेट टैक्स या 'डेथ टैक्स' से बचाता है।"