8 सितंबर- चर्चा में रहा सरसी आइलैंड शहडोल के बाणसागर में स्थित है।

मध्यप्रदेश के लिए बाणसागर डूब क्षेत्र के सरसी आइलैंड को पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बनाया गया है। सरसी रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए 10 अतिथि कक्ष, रेस्टोरेंट, जिम, कांफ्रेंस हाल हाल, लाइब्रेरी के साथ.साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। बाणसागर डूब क्षेत्र का सरसी आइलैंड अब एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनेगा। यहां 5 स्टार होटल, जिम, स्पीड बोट और वेडिंग डेस्टिनेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रीवा और अन्य क्षेत्रों से आवागमन को सुगम बनाया जाएगा। बाणसागर स्थित सरसी आइलैंड में आने से मालदीव, लक्षद्वीप आइलैंड और खंडवा के हनुमंतिया जैसा पर्यटन स्थल सा महसूस होता है। विंध्य क्षेत्र के अमरकंटक, बाधवगढ़, मैहर, मुकुंदपुर टाइगर सफारी जैसे अन्य पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटक भी सरसी आइलैंड में आते है।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI –मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे