इंदौर में सिर्फ 26% आयुष्मान कार्ड बने, भोपाल टीम ने अस्पतालों की जांच की


इंदौर में केवल 26% आयुष्मान कार्ड बनाए गए

भोपाल से आई टीम ने की अस्पतालों की जांच

इंदौर के सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ सही ढंग से मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SHA), भोपाल की टीमों ने 28 जून को निरीक्षण किया।

अलग-अलग टीमों में दो-दो अधिकारी शामिल थे जिन्होंने पहले चरण में लगभग 50 निजी अस्पतालों में दस्तावेजों की जांच की और ऑनलाइन जानकारी एकत्रित की।

जांच के मुख्य बिंदु

  • आयुष्मान योजना का संचालन सही ढंग से हो रहा है या नहीं
  • लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं
  • क्लेम की स्थिति और संबंधित दस्तावेजों की जांच

जांच किए गए अस्पताल

सूत्रों के अनुसार 28 जून तक वी वन, राजश्री अपोला, वेदांता, मेदांता, चोइथराम, सीएचएल केयर, किब्स हॉस्पिटल, मेडिकेयर स्क्वेयर, गोकुलदास, सलूजा आई केयर, भंडारी हॉस्पिटल, इंडेक्स हॉस्पिटल, गीता भवन, एमिनेंट, शंकरा आई हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन, बांठिया हॉस्पिटल समेत लगभग 50 निजी अस्पतालों में दस्तावेज, बिल, आदेश आदि जांचे गए।

कुछ अस्पतालों को अधूरे दस्तावेजों को लेकर नोटिस भी दिया गया और स्वीकृत क्लेम के मामलों में गहराई से पूछताछ की गई।

© 2025 राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SHA), भोपाल




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे