15 अक्टूबर-विजयपुर व बुदनी में उप निर्वाचन 13 नवम्बर को आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हुई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए 15 अक्टूबर 2024 को तारीख की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2024 से नाम-निर्देशन पत्र भरें जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर 2024 को एवं मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी।

href="https://pratiyogitanirdeshika.com/joint-selection-examination-2024-for-limited-direct-recruitment-from-supervisor-female-direct-recruitment-and-supervisor-female-anganwadi-worker-under-directorate-of-integrated-child-development-services "> महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती एवं महिला पर्यवेक्षक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त चयन परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 350 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1400 रुपए है।

म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की समूह 2, उप समूह 4 संयुक्त भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है।

IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB’s) Office Assistants (multipurpose) –भर्ती परीक्षा-2024 हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है। नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 200 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 800 रुपए है।

म.प्र. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 150 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 600 रुपए है।





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे