Career in Yoga and Top Yoga Institutes


योग में करियर और प्रमुख संस्थान

योग में करियर कैसे बनाएं

भारत समेत दुनिया भर में योग की स्वीकार्यता व उपयोगिता निरंतर बढ़ती जा रही है। योग के क्षेत्र में करियर कैसे बनाया जा सकता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

योग सिखाने वाले विशेषज्ञों की मांग शैक्षणिक संस्थानों से लेकर वेलनेस सेंटर तक तेजी से बढ़ रही है। 12वीं के बाद योग विशेषज्ञ या ट्रेनर बनकर इस क्षेत्र में अपना करियर बनाया जा सकता है। योगा में लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। लॉन्ग टर्म कोर्स में बैचलर, मास्टर और पीएचडी किया जा सकता है, वहीं शॉर्ट टर्म में 1 से 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं।

विज्ञान विषय के छात्र योगिक साइंस में बीएससी और एमएससी कर सकते हैं। कला विषय के छात्र बीए योगा और एमए योग कर सकते हैं। आयुष मंत्रालय की ओर से भी योग विशेषज्ञ बनने हेतु कई परीक्षाएं संचालित की जाती हैं।

स्नातक, परास्नातक व यूजीसी नेट के बाद योग विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अवसर मिलता है। इसके अलावा योग ट्रेनर या इंस्ट्रक्टर के रूप में भी करियर बनाया जा सकता है। आप स्वयं का योग स्टूडियो शुरू कर सकते हैं या हेल्थ क्लबों से जुड़ सकते हैं। सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर भी आय की जा सकती है।

प्रमुख योग संस्थान

  • ईशा हठ योग स्कूल, कोयंबटूर
  • आईपी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार
  • मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, नई दिल्ली
  • भारतीय विद्यालय, नई दिल्ली




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे