9 सितंबर- भारत के मध्य ऊर्जा सहयोग कार चार समझौते हुए।

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नहयान की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और यूएई के बीच कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए। खासकर, परमाणु ऊर्जा एवं पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों में दोनों देश अपने आपसी सहयोग को और आगे ले जाएंगे। भारत और यूएई के बीच परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर समझौता हुआ। खासकर, परमाणु ऊर्जा एवं पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों में दोनों देश अपने आपसी सहयोग को और आगे ले जाएंगे। यूएई में बराकाह परमाणु संयंत्र के रखरखाव के लिए भारत के न्यूक्लियर पावर को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईए) और एमिरेट्स न्यूक्लियर एनर्जी कंपनी (ईएनईसी) के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। लंबे समय तक एलएनजी की आपूर्ति करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के बीच एक करार हुआ। इसके अलावा दोनों देशों के फूड पार्क सहित कई दूसरे क्षेत्रों में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। दिल्ली में क्राउन प्रिंस को राजकीय सम्मान भी दिया गया।'

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे