• 30 अगस्त ग्लोबल फिनटेक कार्यक्रम मुंबई में आयोजित हुआ।

5वां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 28-30 अगस्त 2024 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था। 2021 में शुरू हुए इस फेस्टिवल का लक्ष्य खुद को वैश्विक फिनटेक इकोसिस्टम के लिए प्रमुख वैश्विक सम्मेलन के रूप में स्थापित करना, सहयोग को बढ़ावा देना और फिनटेक उद्योग के भविष्य को प्रभावित करना है।ग्लोबल फिनटेक फेस्ट का आयोजन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई), पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल द्वारा किया जाता है।फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल की स्थापना 2018 में हुई थी और यह विभिन्न विनियमित वित्तीय सेवा प्रदाताओं और फिनटेक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है। डिजिटल भुगतान उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए 2013 में पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी। इसमें विभिन्न गैर-बैंकिंग भुगतान उद्योग के सदस्य जैसे प्री-पेड उपकरण जारीकर्ता, भुगतान बैंक इत्यादि शामिल हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की स्थापना 2008 में भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 के तहत भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों के संचालन के लिए एक प्रमुख संगठन के रूप में की गई थी।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -50रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे