23-24 सितंबर को गोवा समुद्री संगोष्ठी 2024 का आयोजन गोवा में किया गया।

गोवा मैरीटाइम सिम्पोजियम (GMS) 2024 के पांचवें संस्करण का आयोजन भारतीय नौसेना द्वारा 23-24 सितंबर 24 को नेवल वॉर कॉलेज, गोवा के तत्वावधान में किया गया था। गोवा मैरीटाइम सिम्पोजियम का यह संस्करण नेवल वॉर कॉलेज के नवनिर्मित, अत्याधुनिक चोल भवन में आयोजित किया गया था। इस वर्ष के GMS संस्करण का विषय था 'IOR में आम समुद्री सुरक्षा चुनौतियाँ - IUU फिशिंग और अन्य अवैध समुद्री गतिविधियों जैसे गतिशील खतरों को कम करने के लिए प्रगतिशील प्रयास'। इस विषय को हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री द्वारा प्रतिपादित 'क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास' (SAGAR) के विचार द्वारा रेखांकित किया गया था । गोवा समुद्री संगोष्ठी 24 ने IOR में समुद्री क्षेत्र में गैर-पारंपरिक खतरों से निपटने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय हितधारकों को एक साथ लाया। GMS प्रतिभागियों में मित्र देशों की नौसेनाओं/समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के कैप्टन/कमांडर समकक्ष रैंक के अधिकारी शामिल थे। संगोष्ठी में सहयोगी सूचना-साझाकरण तंत्र, क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के विभिन्न उपायों और उभरते गैर-पारंपरिक खतरों को कम करने पर चर्चा की गई। गोवा समुद्री संगोष्ठी के दौरान विचार-विमर्श 2025 में निर्धारित गोवा समुद्री सम्मेलन के लिए एक फीडर के रूप में कार्य करेगा।।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे