आप विज्ञान के जिस क्षेत्र में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं, उसकी ओर 10वीं कक्षा के बाद विशेष ध्यान दें। वैज्ञानिक बनने के लिए जरूरी है कि आप फंडामेंटल साइंस की पढ़ाई जारी रखें। ग्रेजुएशन स्तर पर फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स के ऑनर्स अथवा इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन लेकर आपको एमएससी, एमटेक जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को अपना लक्ष्य बनाना होगा। अपनी रुचि और विषय के अनुसार पीएचडी करने के बाद आप सरकारी रिसर्च संस्थानों अथवा निजी कंपनियों के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभागों से जुडक़र बतौर वैज्ञानिक काम कर सकते हैं। इनके अलावा स्पेस साइंस तथा अन्य साइंटिफिक फील्ड में भी आगे बढऩे का प्रयास कर सकते हैं। इसके साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटीज प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को स्कॉलरशिप के साथ रिसर्च करने के लिए अपने देश में आमंत्रित भी करती हैं। भारत सरकार की तरफ से भी वैज्ञानिक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए छात्रवृत्ति की कई योजनाएँ संचालित की जा रही हैं