15 अक्टूबर-राज्य सेवा परीक्षा-2022 के साक्षात्कार 11 से शुरू होंगे।


15 अक्टूबर-राज्य सेवा परीक्षा-2022 के साक्षात्कार 11 से शुरू होंगे।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। इंटरव्यू शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्य परीक्षा का परिणाम 7 जून 2024 को घोषित किया गया था जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी अब इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 457 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। एमपीपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इंटरव्यू 11 नवंबर 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे। इंटरव्यू के लिए कुल 1599 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसमें से मुख्य भाग के लिए 1286 आवेदकों को एवं प्राविधिक भाग में कुल 313 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए चयन चयन किया गया है।


प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI –
मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -
राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु

 

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु

 

p>प्रतियोगिता निर्देशिका–मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2025 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु

 




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका अक्टूबर-2025
और देखे
...
Partiyogita Nirdeshika October 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे