ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल रद्द, पाकिस्तानी कंटेंट बैन


ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल मैच रद्द, ओटीटी पर पाकिस्तानी कंटेंट बैन

यह निर्णय भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद लिया गया, जो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला था। उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को रात 1:04 बजे से 1:30 बजे तक चला, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

वित्तीय बाजार और हवाई क्षेत्र पर असर

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने वित्तीय बाजारों पर असर डाला है। नॉन-डिलीवरी फॉरवर्ड्स (NDFs) ने भारतीय रुपये में कमजोरी दिखाई है। वहीं पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने बताया कि भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान ने एहतियाती कदम उठाते हुए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

इन पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट ब्लॉक

मनोरंजन जगत पर भी इसका असर पड़ा है। भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। इनमें फवाद खान, माहिरा खान, हनिया आमिर, आतिफ असलम और अन्य शामिल हैं। फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी 'अबीर गुलाल' फिल्म से होने वाली थी, जिसमें वाणी कपूर उनके साथ थीं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है और इसका भविष्य अनिश्चित है।

इसके अलावा जल बैंड के पूर्व सदस्य और अभिनेता फरहान सईद, 'पसूरी' फेम अली सेठी, 'हिंदी मीडियम' की सबा कमर और 'मॉम' फेम अदनान सिद्दीकी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी भारत में अब उपलब्ध नहीं हैं। अगर आप भारत से इन अकाउंट्स को सर्च करेंगे, तो ये दिखाई नहीं देंगे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे