20 अगस्त – मध्यप्रदेश में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय उज्जैन को बनाए जाने की घोषणा हुई ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मुख्यालय का उद्घाटन किया। अब इस विभाग का संचालन उज्जैन से किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उज्जैन में जल्द ही एक नया कमिश्नरी कार्यालय खोला जाएगा। यह कार्यालय सभी धार्मिक स्थलों के लिए धनराशि की मंजूरी देगा। इसके अलावा, मंदिरों के निर्माण के लिए भी 26 करोड़ रुपए का बजट इसी कमिश्नरी के माध्यम से दिया जाएगा। इसके तहत, उज्जैन, सलकनपुर, दतिया, ओरछा सहित अन्य धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा। इसके अलावा, 13 नए धार्मिक पर्यटन स्थल भी विकसित किए जाएंगे। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे