• 9 अगस्त-वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी गठित किया गया।

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए JPC गठित, कुल 31 सदस्यों की कमेटी बनाई गई। वक्फल बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर 31 सदस्योंक की JPC का गठन किया गया है, जिसमें से 21 सदस्य1 लोकसभा से और 10 सदस्य राज्य सभा से होंगे। केंद्र सरकार ने वक्फय बोर्ड संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को संयुक्तं संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) के पास भेज दिया है। समिति को अगले सत्र के पहले हफ्ते के आखिरी दिन तक रिपोर्ट देने का समय दिया गया है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश किया था. हालांकि अब इसे जेपीसी को सौंप दिया गया है। इस विधेयक के लिए गठित संयुक्ता समिति में लोकसभा के 31 सदस्योंव की समिति का गठन किया गया है, उनमें से लोकसभा के 21 सदस्योंं में जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मोहिबुल्ला, कल्याण बनर्जी, ए राजा, कृष्णा अलावरु, दिलेश्वर कामत, अरविन्द सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपति, अरुण भारती और असदुद्दीन औवेसी शामिल हैं।

राज्यासभा से इन्हेंथ किया शामिल

इसके साथ ही समिति में शामिल राज्येसभा के 10 सदस्योंर में बृजलाल, डॉ मेधा कुलकर्णी, गुलाम अली, डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, मोहम्मद नदीम हक, नासिर हुसैन, विजय साई रेड्डी, एम मोहम्मद अब्दुल्ला, संजय सिंह और डॉ वीरेंद्र हेज शामिल हैं।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे