3 जुलाई- हार्दिक पंड्या आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी बने।

आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान और स्टार हार्दिक पांड्या दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। ताजा रैंकिंग में वह श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक बन गए हैं। हार्दिक दो पायदान चढ़कर श्रीलंकाई स्टार वानिंदु हसरंगा की बराबरी की। हार्दिक को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। फाइनल में हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। हार्दिक का टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से प्रदर्शन अच्छा रहा और वह टी20 में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

हार्दिक पांड्या ने लोअर ऑर्डर में बल्ले से प्रभावशाली कैमियो निभाया और गेंद से भी शानदार सफलता हासिल की। जब टीम को उनकी जरूरत थी तब उन्होंने चुनौती स्वीकार की और विकेट निकाले। उन्होंने 150 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए। हालांकि, उनका सबसे शानदार प्रदर्शन फाइनल में आया जब उन्होंने लगभग दक्षिण अफ्रीका को मैच जिता चुके क्लासेन को 17वें ओवर में पवेलियन भेजा।। इसके बाद हार्दिक ने अंतिम ओवर फेंका और 16 रनों का बचाव करते हुए भारत को टी20 विश्व कप खिताब जीतने में मदद की।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल समूह-1, उप समूह-3 के अन्तर्गत खंड विस्तार अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, प्रबंधक (सामान्य), सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य समकक्ष रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे