मध्यप्रदेश बनेगा वेलनेस का ग्लोबल हब, समिट में ₹1950 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
5 मई को उज्जैन में आयोजित स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट में मध्यप्रदेश सरकार को ₹1950 करोड़ के 9 निवेश प्रस्ताव मिले। सबसे बड़ा प्रस्ताव ₹984 करोड़ का भंडारी ग्रुप द्वारा दिया गया। इस समिट में राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER), अहमदाबाद और मप्र औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत उज्जैन मेडिकल डिवाइस पार्क को तकनीकी और शैक्षणिक सहयोग मिलेगा। यह पार्क टेस्टिंग और प्रमाणन के केंद्र के रूप में विकसित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वेलनेस और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर के 13 निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात कर उनकी जरूरतें जानीं। उन्होंने बताया कि अब तक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ₹30 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हैं, जिससे लगभग 21.75 लाख रोजगार सृजन की संभावना है। वर्ष 2025 को “उद्योग वर्ष” घोषित किया गया है। मंदसौर, नरसिंहपुर, इंदौर और उज्जैन में अब तक चार सेक्टरवाइज समिट आयोजित की जा चुकी हैं।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘हील इंडिया’ और ‘लाइफस्टाइल’ विजन से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश को वेलनेस और जीवनशैली के क्षेत्र में वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इन कंपनियों ने दिए निवेश प्रस्ताव
- डॉ. विनोद भंडारी - भंडारी ग्रुप - ₹984 करोड़
- सुरेश सिंह भदौरिया - अमलतास ग्रुप - ₹400 करोड़
- राजुल भार्गव - सीएचएल हॉस्पिटल ग्रुप - ₹200 करोड़
- देवांग कपाडिया - लेटेंट डेवकॉन - ₹100 करोड़
- युगांश सोनी - लाभम ग्रुप - ₹100 करोड़
- डॉ. मृत्युंजय स्वामी - शथायु आयुर्वेद - ₹75 करोड़
- सुदीप रॉय - रॉयल ऑर्किड होटल - ₹50 करोड़
- स्वामी चितासुधनज्ञान तपस्वी - शांतिगिर आश्रम - ₹10 करोड़
- हितेश्वर सिंह सिसौदिया - सनसेट डेज़र्ट कैंप - ₹10 करोड़
कुछ और प्रस्ताव भी मिले
ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन ने उज्जैन में एक केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने इसके लिए राज्य सरकार को आशय पत्र सौंपा। एरा हॉस्पिटैलिटी के संस्थापक शिवंदर सिंह, लीजर होटल्स ग्रुप के डायरेक्टर मुकुंद प्रसाद, ट्रैवलपैक के चेयरमैन अशोक पटेल, मेफेयर ट्रैवल्स के एमडी शरद थडानी और जिंदल नेचुरोकेयर इंस्टिट्यूट के सीएओ सुधीर एम.वी. ने भी निवेश में रुचि दिखाई है, हालांकि इन प्रस्तावों में राशि स्पष्ट नहीं की गई है।
लीजर होटल्स, शथायु आयुर्वेद और भंडारी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश को वेलनेस निवेश के लिए उपयुक्त स्थान बताया। समिट में वेलनेस इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिंहस्थ आधारित मेडिकल टूरिज्म, रोजगार सृजन और कौशल विकास जैसे विषयों पर पैनल चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मप्र भारत के वेलनेस मिशन का नेतृत्व करने को तैयार है और यह क्षेत्र में वैश्विक इंजन बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने समिट को नीति, निवेश, अध्यात्म और समाज कल्याण का संगम बताया और निवेशकों से आह्वान किया कि वे मप्र आएं और भारत को विश्वगुरु बनाने की यात्रा में सहभागी बनें।