उज्जैन में मलखंभ और जिम्नास्टिक अकादमी खुलेंगी, मप्र के 90% मलखंभ खिलाड़ी यहीं से


उज्जैन में मलखंभ और जिम्नास्टिक अकादमी खुलेंगी, मप्र के 90% मलखंभ खिलाड़ी यहीं से

3 जून को मध्यप्रदेश खेल विभाग ने बताया कि वह चार शहरों में 18 खेल अकादमियां चला रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन को पांचवा शहर बनाया जा रहा है, जहाँ जुलाई में मलखंभ और जिम्नास्टिक अकादमी की शुरुआत होगी।

नानाखेड़ा स्थित मल्टीपर्पज हॉल को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में तैयार किया गया है, और यहीं से दोनों अकादमियों की शुरुआत होगी।

प्रारंभिक चरण में हर अकादमी में 40-40 खिलाड़ी लिए जाएंगे। खेल विभाग के निदेशक राकेश गुप्ता के अनुसार, जुलाई से उज्जैन में ये अकादमियां शुरू हो जाएंगी। वर्तमान में चार शहरों में 18 अकादमियां हैं, जो बढ़कर पांच शहरों में 20 हो जाएंगी।

अभी मौजूद अकादमियां

  • जबलपुर (आर्चरी)
  • शिवपुरी (गर्ल्स क्रिकेट)
  • ग्वालियर (गर्ल्स हॉकी और बैडमिंटन)
  • भोपाल (विभिन्न खेल)

प्रदेश की इन अकादमियों में खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, भोजन, शिक्षा और एक्सपोजर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

प्रशिक्षण केंद्र तैयार

नानाखेड़ा में मल्टीपर्पज हॉल तैयार हो चुका है, जिसमें मलखंभ सहित सभी इनडोर खेल खेले जा सकते हैं। खिलाड़ियों के आवास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। – ओपी हरोड़, जिला खेल अधिकारी, उज्जैन

मलखंभ: मेडल उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते

प्रदेश के 90% मलखंभ खिलाड़ी और कोच उज्जैन से आते हैं। हाल ही में ‘खेलो इंडिया’ और ‘उत्तराखंड नेशनल गेम्स’ में उज्जैन के खिलाड़ियों ने राज्य को मेडल दिलाए हैं।

जिम्नास्टिक: शुरुआत में चुनौतियां

मप्र में जिम्नास्टिक की मौजूदगी सीमित है, मुख्य रूप से भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में। कोचिंग सुविधा और खिलाड़ियों की कमी के कारण शुरुआत में बाहर से कोच और खिलाड़ी बुलाने होंगे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे