25 मई -77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड जीता

77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। कई मशहूर सितारों ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारतीय अभिनेत्री अनसूया सेन गुप्ता ने देश का मान बढ़ाया है।  कान फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीतने वाली वह पहली अभिनेत्री हैं। उन्हें अपनी फिल्म ‘द शेमलेस’ (2024) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। इस फिल्म का निर्देशन कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है। फिल्म में अनसूया ने एक सेक्स वर्कर के किरदार में हैं, जो एक पुलिस वाले की हत्या करके वैश्यालय भाग जाती है।

प्रोडक्शन डिजाइनर हैं अनसूया अनसूया ने अपने करियर की शुरुआत एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में की। इस फिल्म के लिए उनको फेसबुक के जरिए ढूंढा गया था। दरअसल, अभिनेत्री के एक दोस्त ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनको ऑडिशन के लिए प्रस्ताव दिया था। ‘द शेमलेस’ में रेणुका के किरदार में उनके प्रभावशाली अभिनय ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है। ‘द शेमलेस’ की पूरी टीम इसका जश्न मना रही है।

अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में पुरस्कार के लिए चुनी गईंकान फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में अनसूया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  के लिए चुनी गई हैं। अनसूया ने पुरस्कार जीतने के बाद इसे समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया। 

मसाबा-मसाबा का सेट डिजाइन कर चुकी हैं अनसूयाअनसूया सेन गुप्ता मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में किया। बता दें कि अभिनेत्री ने नेटफ्लिक्स के शो मसाबा-मसाबा का सेट डिजाइन किया था। एक साक्षात्कार में अनसूया ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, ‘जब मुझे यह खबर कॉन्स्टेंटिन ने बताई की हमारी फिल्म कान के लिए नामित हो गई है, मैं अपनी कुर्सी से उछल पड़ी थी।’

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, विज्ञान ( वर्ग -2 )-750 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे