भोपाल में बनेगा मध्य प्रदेश का पहला मॉडर्न वेलनेस कॉटेज हब


भोपाल में बनेगा मध्य प्रदेश का पहला मॉडर्न वेलनेस कॉटेज हब

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को अब वेलनेस टूरिज्म की राजधानी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज खूबसूरत कालीयसोत डैम के किनारे मॉडर्न वेलनेस कॉटेज बनाएगा।

ये कॉटेज न केवल पहाड़ी, डैम और जंगल के मनोरम दृश्य के साथ पंचकर्म और बॉडी डिटॉक्स की सुविधा देंगे, बल्कि परिवारों को पारंपरिक छुट्टियों को वेलनेस वेकेशन में बदलने का अवसर भी प्रदान करेंगे।

खुशलाल संस्थान के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला ने 20 जून को प्रेस टूर के दौरान इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नया प्रोजेक्ट पहले से चल रहे सरकारी सुपर स्पेशियलिटी और पंचकर्म वेलनेस सेंटर की सफलता पर आधारित है, जो 95% स्थायी ऑक्यूपेंसी के साथ संचालित हो रहा है।

इस सफलता को देखते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत वेलनेस कॉटेज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ये कॉटेज मौजूदा सेंटर के ठीक नीचे पहाड़ी पर बनाए जाएंगे, जिससे एक एकीकृत वेलनेस हब बन सकेगा। जल्द ही आर्किटेक्ट की टीम डिज़ाइन और लोकेशन फाइनल करेगी।

आयुर्वेदिक और कस्टमाइज्ड डाइट

यहां आने वाले मरीजों और वेलनेस विजिटर्स को उनकी स्वास्थ्य और बीमारी के अनुसार खास आयुर्वेदिक डाइट मिलेगी। विशेषज्ञ डॉक्टर आयुर्वेदिक मेन्यू देंगे, जिससे वे अपनी पसंद के अनुसार आहार चुन सकेंगे। इससे हर व्यक्ति को उसकी जरूरत के अनुसार पोषण मिलेगा।

पंचकर्म एवं वेलनेस सेंटर से बढ़ रहा मेडिकल टूरिज्म

पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज का पंचकर्म और वेलनेस सेंटर मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह देश का एकमात्र सरकारी सेंटर है जहां अब तक UAE, हॉन्गकॉन्ग, USA, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और जापान सहित 7 देशों से 50 से अधिक मरीज इलाज के लिए आए हैं।

प्रदेश में 12 नए वेलनेस सेंटर बनेंगे

20 जून को आयुष विभाग के अधिकारियों ने घोषणा की कि खुशीलाल कॉलेज के सेंटर की सफलता के आधार पर प्रदेशभर में 12 नए आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इनमें से 10 सेंटर 10-10 बेड के होंगे और कुल 125 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

ये सेंटर खासतौर पर उन क्षेत्रों में बनाए जाएंगे जहां पर्यटकों की संख्या अधिक है, जिससे मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। उज्जैन और खजुराहो जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 50-50 बेड के बड़े सेंटर 15-15 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटक आयुर्वेदिक वेलनेस का लाभ उठा सकेंगे।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे