मध्यप्रदेश में 1700 सेवाओं के साथ यूनिफाइड पोर्टल शुरू होगा


मध्यप्रदेश में 1700 सेवाओं के साथ यूनिफाइड पोर्टल शुरू होगा

भोपाल में 13 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आमजन को सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों की 1700 सेवाओं को जोड़कर एक यूनिफाइड पोर्टल सिस्टम लॉन्च करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय जानकारी को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए होर्डिंग्स लगाई जाएं।

सिंहस्थ-2028 के लिए तकनीकी नवाचार

डॉ. यादव ने उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ-2028 के लिए एमपीएसईडीसी द्वारा सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करने और नगरीय विकास विभाग के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए।

ड्रोन नीति का विस्तार

नई ड्रोन नीति लागू होने के बाद उन्होंने कानून-व्यवस्था और शहरी यातायात प्रबंधन में ड्रोन के उपयोग की कार्ययोजना तैयार करने को कहा। साथ ही ड्रोन से निगरानी और डेटा संग्रहण की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। कई विभागों में ड्रोन से निगरानी और सर्वेक्षण पहले ही शुरू हो चुका है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यशाला

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उज्जैन के डोंगला में ‘खगोल विज्ञान एवं भारतीय ज्ञान परंपरा’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित होगी। वराहमिहिर वेधशाला में योग शिविर, साइंस शो, स्टेम वर्कशॉप और व्याख्यान होंगे।

आईटी पार्क और निवेश

इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में आईटी पार्क विकसित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने पीपीपी मॉडल पर और आईटी पार्क विकसित करने, इंजीनियरिंग कॉलेजों को आईआईटी स्तर पर अपग्रेड करने और आईटी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के निर्देश दिए।

साइबर सुरक्षा उपाय

साइबर अटैक रोकने के लिए 'एमपी-कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम' (MP-CERT) गठित करने, सभी विभागों में मुख्य सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने और आईटी प्रोजेक्ट्स का सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए। इस वर्ष अब तक 134 नेटवर्क अटैक रोके गए हैं और 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 72 संदिग्ध आईपी ब्लॉक किए गए।

स्पेस टेक नीति और डिजिटल पहल

अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि स्पेस टेक नीति जल्द तैयार की जाएगी। साथ ही एमपी-सर्ट द्वारा साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण, नर्मदा नदी के गहरीकरण का मानचित्रण, ई-एचआरएमएस, यूनिफाइड पोर्टल, डेटा सेंटर, एवीजीसी लैब और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के कार्य जारी हैं।

मुख्य सचिव के निर्देश

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने ड्रोन सर्वेक्षण के लिए जोनल प्लान तैयार करने, साइबर सुरक्षा के लिए गृह विभाग से समन्वय, सिंहस्थ-2028 के लिए तकनीकी योजना और स्टार्टअप्स के लिए आईआईटी मद्रास मॉडल अपनाने की बात कही।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे