28 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत 15 जनवरी से प्रारंभ राजस्व महाभियान की अवधि 10 मार्च तक बढ़ाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर लम्बित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये 15 जनवरी से 10 मार्च 2024 तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2023 से अब तक राजस्व महाअभियान में 3 लाख 80 हजार प्रकरणों का समाधान हो चुका है। इनमें नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शे पर तरमीम संबंधी प्रकरण शामिल है।

On the instructions of Chief Minister Dr. Mohan Yadav, a revenue campaign is being run from 15 January to 10 March 2024 to resolve pending revenue cases. From the year 2023 till now, 3 lakh 80 thousand cases have been resolved in the Revenue Campaign. These include matters related to name transfer, partition, demarcation, correction of records, correction on the map.

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -50रु