28 फरवरी को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की जिसमें मप्र के 79.51 लाख किसानों को 1787.12 करोड़ रु. की राशि वितरित की।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की। मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों को 1787.12 करोड़ की राशि वितरित की गई। अभी तक 16वीं किश्त मिलाकर राशि रुपये 23657 करोड़ का वितरण प्रदेश के किसान परिवारों को दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16वीं किश्त के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। उन्होंने लाभान्वित किसान परिवारों को शुभकामनाएँ दीं।

Prime Minister Shri Narendra Modi released the 16th installment of PM KisanSammanNidhi virtually from Yavatmal, Maharashtra. An amount of Rs 1787.12 crore was distributed to 79.51 lakh farmers of Madhya Pradesh. Till now, including the 16th installment, an amount of Rs 23657 crore has been distributed to the farmer families of the state. Chief Minister Dr. Mohan Yadav virtually participated in the distribution program of the 16th installment. He extended his best wishes to the benefited farmer families.

BUY PRATIYOGITA NIRDESHIKA – Study Material-
IBPS PO/SBI PO/RBI Grade-B Phase 1 E-Book Price only -500 Rs