2 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन पुलिस लाइन एयर स्ट्रिप से पीएम श्री एयर एबुंलेंस सेवा का शुभारंभ किया।

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई। निर्धन वर्ग के लिए यह सेवा वरदान सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव के समापन दिवस पर इसका शुभारंभ किया। इस सेवा के अंतर्गत एक हेली-एम्बुलेंस और एक फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग आईसीयू विमान प्रदेश के सभी जिलों और प्रशासनिक प्रभागों के नागरिकों की सेवा में तैनात रहेंगे। इस हेलीकॉप्टर और विमान में उच्च प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिक्स की टीम भी रहेगी। फ्लाइंग डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एयरो मेडिकल साइंसेज फैलोशिप में होंगे। इस सेवा का लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगा।

Chief Minister Air Ambulance Service started in Madhya Pradesh. This service will prove to be a boon for the poor class. Chief Minister Dr. Mohan Yadav inaugurated it on the concluding day of the conclave. Under this service, one heli-ambulance and one fixed wing converted flying ICU aircraft will be deployed to serve the citizens of all the districts and administrative divisions of the state. This helicopter and plane will also have a team of highly trained doctors and paramedics. Special training programs for flying doctors and paramedics will take place in Aero Medical Sciences Fellowship. All citizens of the state will benefit from this service.