27 अगस्त- मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ द्वारा रविंदर सिंह को अध्यक्ष बनाया गया।

मध्यप्रदेश प्रदेश के न्यायाधीशों के संगठन मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के द्विवार्षिक चुनाव ऑनलाईन संपन्न कराए गए। छतरपुर की जिला अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ रविन्दर सिंह को अध्यक्ष और भोपाल की जिला अदालत के जिला न्यायाधीश के अतुल सक्सेना को इस चुनाव में सचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। इस चुनाव के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर इंदौर के जिला न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह कुशवाह, नरसिंहपुर के जिला न्यायाधीश नवीन शर्मा और राजगढ़ के जिला न्यायाधीश राजेश देवलिया को चुना गया है। इसी तरह सहसचिव के पद पर हटा जिला दमोह की जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह और छतरपुर के जिला न्यायाधीश नरेश मेहरबान सिंह मीना एवं कोषाध्यक्ष पद पर इंदौर की जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुरेखा मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया गया है।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे