2 मार्च को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इससे प्रदेश में 10 हजार 64 करोड़ रु. का निवेश होगा वहीं 63 इकाइयों का वर्चुअल शुभारंभ भी किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों से पृथक-पृथक संवाद किया। उन्होंने 20 से अधिक प्रमुख औद्योगिक समूहों के पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। कॉन्क्लेव में 63 इकाइयों का वर्चुअल शुभारंभ भी किया गया, जिसके लिए प्रदेश के विभिन्न 21 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गये। इन इकाइयों से प्रदेश में 10 हजार 64 करोड़ रूपये का निवेश होगा, जो 17 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगा।

Chief Minister Dr. Mohan Yadav interacted with investors separately. He held one-to-one discussions with officials of more than 20 major industrial groups. Virtual inauguration of 63 units was also done in the conclave, for which programs were organized at different 21 places in the state. There will be an investment of Rs 10 thousand 64 crore in the state from these units, which will provide direct employment to more than 17 thousand people.