23 जुलाई को 18वीं लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जाएगा। जिसे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेगी। सीतारमण का यह लगातार सातवां बजट होगा और वह ऐसा करने वाली पहली वित्तमंत्री होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट से आम जनता, उद्योगपति और छात्रों को काफी उम्मीदें हैं। वैश्विक मंदी के संकेतों के बीच पेश होने वाले इस बजट में घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ रोजगार सृजन पर फोकस हो सकता है। राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए खर्च को कंट्रोल करने और टैक्‍स रेवेन्‍यू बढ़ाने के उपाय भी किए जा सकते हैं। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। यह सीतारमण का लगातार सातवां बजट होगा। अब तक किसी भी वित्त मंत्री ने लगातार इतने बजट पेश नहीं किए हैं। इस मामले में वह मोरारजी देसाई के छह बजट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी। इससे पहले सीतारमण ने 2019 और 2024 के दो अंतरिम बजट और चार पूर्ण बजट पेश किए हैं।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल समूह-1, उप समूह-3 के अन्तर्गत खंड विस्तार अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, प्रबंधक (सामान्य), सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य समकक्ष रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे