यूनियन बैंक में ग्रेजुएट्स के पदों पर होगी भर्ती


यूनियन बैंक में ग्रेजुएट्स के पदों पर होगी भर्ती

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। उम्मीदवार कल से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर के बंपर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ऐसे उम्मीदवार जो बैंक में नौकरी की तालाश कर रहे हैं उनके लिए यह शानदार मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (unionbankofindia.co.in) पर जाकर 24 अक्तूबर, 2024 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों को भरना है। जनरल के लिए 613 पद, अनुसूचित जाति के लिए 224 पद, अुनसूचित जनजाति के लिए 109 पद, ओबीसी के लिए 404 पद, ईडब्ल्यूएस 150 पद शामिल है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2024 निर्धारित है।

पात्रता मानदंड

यूनियन बैंक एलबीओ भर्ती 2024 के लिए विस्तृत अधिसूचना जल्द ही पूरी जानकारी के साथ जारी की जाएगी, हालांकि, पिछली अधिसूचनाओं के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अवाला, उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय,कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (unionbankofindia.co.in) पर जाएं।

इसके बाद आवेदन के लिए पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

अब मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके फॉर्म भर दें।

सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।

अंत में आवेदन पत्र जमा कर दें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी ले लें।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -
राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु

 

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
IBPS BANK PO / SBI PO Solved And Model Papers Price only -20 Rs

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
मध्यप्रदेश का संपूर्ण सामान्य ज्ञान E-Book मूल्य मात्र -50 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -50रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI
हल प्रश्न पत्र एवं मॉडल प्रश्नपत्र - मूल्य मात्र -20 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI –
मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -
राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु

 

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु

 

p>प्रतियोगिता निर्देशिका–मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2025 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु

https://pratiyogitanirdeshika.com/joint-selection-examination-2024-for-limited-direct-recruitment-from-supervisor-female-direct-recruitment-and-supervisor-female-anganwadi-worker-under-directorate-of-integrated-child-development-services ">

महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती एवं महिला पर्यवेक्षक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त चयन परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 350 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1400 रुपए है।

 

https://pratiyogitanirdeshika.com/skip-to-ma-junior-assistant-assista">

म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की समूह 2, उप समूह 4 संयुक्त भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है।





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे