10 अक्टूबर-बड़े उद्योगपतियों की संपत्ति एक साल में 40प्रतिशत बढ़ी, 2020 की तुलना में दोगुनी

दुनियाभर की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में जारी उठा-पटक के बीच भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी का बड़ा फायदा फायदा देश के अरबपतियों को मिला है. इनकी संपत्ति में इस साल भारी उछाल आया है. फोर्ब्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति इस साल पहली बार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है. इस भारी उछाल के पीछे पीएम मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल को माना जा रहा है. क्योंकि मौजूदा समय में निवेशक भारतीय मार्केट की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं, जिसने शेयर मार्केट की तेजी में एक अहम भूमिका निभाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में एक साल पहले के मुकाबले 30% का उछाल आया है. फोर्ब्स के अनुसार, भारत के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति अब 1.1 ट्रिलियन डॉलर है. यह 2019 में उनकी संपत्ति से दोगुनी है. पिछले 12 महीनों उनकी संपत्ति 316 बिलियन डॉलर बढ़ी है, जो लगभग 40% की बढ़ोतरी है. इस दौरान 80% से ज्यादा सबसे अमीर भारतीयों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई, जिनमें से 58 ने अपनी संपत्ति में 1 बिलियन डॉलर या उससे ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके अलावा आधा दर्जन लोगों की कुल संपत्ति में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जिसमें टॉप-5 शामिल हैं. उन्होंने कुल मिलाकर लगभग 120 बिलियन डॉलर कमाए. रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-12 अरबपतियों के पास कुल संपत्ति का लगभग आधा हिस्सा है।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
मध्यप्रदेश का संपूर्ण सामान्य ज्ञान E-Book मूल्य मात्र -50 रु

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -50रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे