आर्किटेक्ट का कोर्स करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं ?

आर्किटेक्चरल फर्म, कंस्ट्रक्शन कंपनी, सरकारी विभागों और पुल निर्माण निगम जैसी कंपनियों में आर्किटेक्ट काम कर सकता है। केंद्र तथा राज्य सरकारों के निर्माण व रखरखाव विभाग, शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगर निगमों में आर्किटेक्ट बहुत ही आकर्षक वेतन पर रखे जाते हैं। इसके अलावा आज देश में 300 से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनियाँ हैं, जो कई सारे प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करती हैं और जिनके यहाँ सैकड़ों आर्किटेक्ट काम करते हैं। अगर आर्किटेक्ट चाहें तो अपनी फर्म बनाकर फ्रीलांस की तरह काम कर सकते हैं, जिसमें उन्हें प्रति डिजाइन के हिसाब से पेमेंट किया जाता है। रचनात्मकता इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए महत्वपूर्ण योग्यता है, जिसके आधार पर आप तरक्की की सीढिय़ाँ तेजी से चढ़ सकते हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान