वर्तमान दौर में किसी एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) का प्रबंधन एक महत्वपूर्ण काम है। एनजीओ मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक एवं प्रशासनिक क्षमताओं के विश्लेषण के साथ ही वैश्विक मुद्दों और पर्यावरण मुद्दों की जानकारी, वैश्विक सामाजिक- आर्थिक समाज की समझ, सामुदायिक विकास, सूचनाओं का प्रबंधन, संस्था द्वारा सामाजिक मुद्दों पर आधारित अभियान, वित्त और मानव संसाधन, सामाजिक उद्यमशीलता और नेतृत्वशीलता के बारे में बताया जाता है। देश में एनजीओ मैनेजमेंट के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स के लिए अभ्यर्थी को स्नातक परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के बाद एनजीओ मैनेजर के लिए सामुदायिक सेवा प्रदाता, रिसर्च फैलो इन एनजीओ, वित्त तथा मानव संसाधन के गैर सरकारी संस्थान में मैनेजर, फिक्की, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स आदि में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ग्रामीण चिकित्सा क्षेत्र, एड्स, महिला सशक्तिकरण, सूखा या बाढ़ पुनर्वास सेंटर, बच्चों की शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में भी एनजीओ प्रबंधकों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं। एनजीओ मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, उत्तरप्रदेश। वेबसाइट- www.lkouniv.ac.in भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, गाँधीनगर, गुजरात। वेबसाइट- www.ediindia.org अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर, तमिलनाडू।