आर्थिक उदारीकरण के फलस्वरूप देश के कृषि क्षेत्र में वृहद स्तर पर आयात-निर्यात प्रारंभ हुआ और संबंधित रोजगारों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जो छात्र एग्रीबिजनेस में एमबीए करना चाहते हैं उनके लिए इस क्षेत्र में रोजगार के ढ़ेरों अवसर हैं, क्योंकि आज अनेक बहुराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपनियाँ इस क्षेत्र के प्रशिक्षित व्यक्तियों को उच्च वेतनमान पर नियुक्त कर रही हैं। इसके अलावा राष्ट्रीयकृत बैंकों की कृषि अधिकारी की परीक्षा में बैठा जा सकता है। कृषि उत्पादों से संबंधित स्वयं का व्यापार भी प्रारंभ कर सकते हैं। एमबीए इन एग्रीबिजनेस पाठ्यक्रम करने के लिए वे छात्र ही योग्य हैं जिन्होंने कृषि विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान या जीव विज्ञान से स्नातक परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। यह पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध है- भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद। भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ। चपंडित गोविंदवल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी।