ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर की संभावनाएँ बताइए ? ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए मुझे क्या करना होगा ? 

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अर्थात वाहन उद्योग का योगदान लगातार बढ़ रहा है। दिन-प्रतिदिन आने वाले नए मॉडलों, रखरखाव तथा बढ़ते स्टेटस सिंबल के मद्देनजर लोगों का रूझान ऑटोमोबाइल की तरफ तेजी से बढऩे लगा है। मेक इन इंडिया के कारण भी आने वाले कुछ वर्षों में यह इंडस्ट्री रोजगार देने वाली प्रमुख इंडस्ट्री बन जाएगी। ऐसे में भारी मात्रा में प्रशिक्षित लोगों की जरूरत पड़ेगी। डिजाइनिंग, रखरखाव, मार्केटिंग आदि में हजारों व्यक्तियों के लिए रोजगार की संभावनाएँ उत्पन्न हो जाएँगी। इसमें कोई दोमत नहीं है कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे चमकीला करियर ऑटोमोबाइल इंजीनियर का होता है। इसका प्रमुख कार्य गाडिय़ों की डिजाइन, तकनीकी समस्या का निर्धारण तथा रखरखाव संबंधी होता है। बड़े-बड़े कार या बाइक निर्माता अपने नए उत्पाद के बाह्य आकार और आंतरिक साज-सज्जा को अब बहुत ज्यादा महत्व देने लगे हैं, इसलिए वह ऐसे ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स की तलाश में रहते हैं जो बहुत क्रिएटिव हों। यानी उनमें कार या बाइक को नए सृजन का जामा पहनाने, कल्पना की खूबसूरत उड़ान भरने का माद्दा हो। आकर्षक वेतन और हर संभव सुविधा देकर निर्माता कंपनी अपने लिए उपयोगी, काबिल ऑटोमोबाइल इंजीनियर रखती हैं । ऐसा आकर्षण केवल देश में ही नहीं, विदेश में भी है। अगर आपमें रचनात्मकता, हाई विजन, समर्पण की भावना है तो तय मानिए कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का क्षेत्र आपको निश्चित रोजगार दिलाएगा। हमारे देश में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश बारहवीं के बाद मिलता है। बारहवीं में मैथ्स समूह होना आवश्यक है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के डिग्री कोर्स में प्रवेश हेतु जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। तीन वर्षीय डिप्लोमा स्तर का ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम करने के उपरांत आप इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा आयोजित की जाने वाली एसोसिएट मेम्बरशिप परीक्षा में शामिल होकर इंजीनियरिंग डिग्री के समकक्ष डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आईआईटी, मुंबई, एनआईटी कॉलेज तथा विभिन्न राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स किया जा सकता है। आइए, आप भी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में चमकीला करियर बनाइए।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान