किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना क्या है?

भारत में रहकर बेसिक साइंस में हायर एजुकेशन की इच्छा रखने वाले छात्रों को किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) के तहत फेलोशिप (स्कॉलरशिप) प्रदान की जाती है। फेलोशिप की संख्या निश्चित नहीं होती है। चुने गए सभी छात्रों को इसका फायदा मिलता है। इस योजना हेतु पात्रता की शर्तें हैं- साइंस स्ट्रीम में बारहवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो और वे साइंस के अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश ले रहे हैं। सिलेक्ट हुए छात्रों को ग्रेजुएशन के दौरान तीन साल तक हर महीने 5 हजार रुपए कंटिंजेंसी ग्रांट मिलेगी। मास्टर कोर्स के दौरान दो साल तक हर महीने सात हजार रुपए और सालाना 28 हजार रुपए कंर्टिजेंसी ग्रांट मिलेगी। गौरतलब है कि फेलोशिप हर साल रिन्यू होगी और छात्रों को हर एकेडमिक सेशन की परीक्षा में अनिवार्य रूप से कम से कम 60 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। यदि वे ऐसा नहीं कर पाएँगे तो फेलोशिप समाप्त कर दी जाएगी।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान