हाल ही में जारी इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 तक भारतीय अपैरल इंडस्ट्री (वस्त्र-परिधान उद्योग) का कारोबार 223 अरब डॉलर तक पहुँचने की संभावना है। जिससे कई करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से इस क्षेत्र में रोजगार मिलेगा। भविष्य में इस क्षेत्र की संभावनाओं को देखते हुए निश्चित रूप से इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए रोजगार के चमकीले अवसर उपलब्ध होंगे। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में ब्रांडेड कपड़ों के प्रति बढ़ते लगाव ने इस इंडस्ट्री को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है और इस क्षेत्र ने युवाओं के लिए करियर के कई नए तथा बेहतरीन विकल्प खोल दिए हैं। दुनियाभर में भारतीय अपैरल की बढ़ती माँग को देखते हुए इस क्षेत्र के प्रोफेशनल्स की माँग भविष्य में तेजी से बढ़ेगी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक फैशन इंडस्ट्री में केवल डिजाइनिंग ही एक विकल्प होता था, परंतु अब अपैरल प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम करने के एक से बढक़र एक नए अवसर मिल रहे हैं। बेहतरीन क्वालिटी के कपड़ों तथा टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले युवा फैशन इंडस्ट्री का आधार स्तंभ मानी जाने वाली अपैरल इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर अपने भविष्य को चमकीला आयाम दे सकते हैं। जिस तेज गति से अपैरल इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है और हर दिन नए-नए देशी-विदेशी ब्रांड इस क्षेत्र में अपने कदम रख रहे हैं, उसने इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के अनगिनत द्वार खोल दिए हैं। इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में अपैरल मैनेजमेंट से जुड़े प्रोफेशनल्स की माँग और अधिक तेजी से बढ़ेगी। वर्तमान समय में अपैरल मैनेजमेंट के प्रोफेशनल्स युवाओं की माँग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपैरल मैनेजमेंट से संबंधित विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार को कैम्पस प्लैसमेंट से ही अच्छे वेतन पैकेज के साथ नौकरी मिल जाती है। इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह क्षेत्र बेहतरीन रोजगार अवसर प्रदान करता है। अपैरल मैनेजमेंट कोर्स अथवा संबंधित डिग्री कोर्स करने के उपरांत अपैरल इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में ही 4 से 5 लाख रुपए का सालाना पैकेज आसानी से मिल जाता है। इस क्षेत्र में अनुभव होने पर कोई भी प्रोफेशनल 10 से15 लाख रुपए का सालाना पैकेज और उससे ज्यादा भी पा सकता है। विदेशों में भी इस क्षेत्र में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है।