कृपया मुझे बताएँ कि स्टॉक ब्रोकर कैसे बना जा सकता है ?

स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कम से कम वाणिज्य विषय में स्नातक (अन्य विधा के छात्रों के लिए भी रोक नहीं है) होना चाहिए। यदि आपको वित्त, व्यापार, अर्थशास्त्र, कैपिटल मार्केट अकाउंट व इन्वेस्टमेंट आदि की अच्छी समझ है तो आप अपने कॅरियर की शुरुआत किसी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म से जुडक़र कर सकते हैं। कम से कम दो वर्ष का अनुभव (उपब्रोकर के रूप में) और किसी रजिस्टर्ड ब्रोकर की सिफारिश पर ब्रोकरशिप में पंजीयन होता है। शेयर का व्यापार करने के लिए किसी न किसी स्टॉक एक्सचेंज की सदस्यता ग्रहण करनी पड़ती है। जेडीबी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, नासिक, कैपिटल मार्केट डेवलपमेंट, आर्य समाज रोड, करोलबाद, नई दिल्ली, यूटीआई इंस्टीट्यूट ऑफ केपिटल मार्केट्स,प्लाट 32, सेक्टर 17, वाशी, नवी मुंबई आदि में स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक ब्रेकिंग से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन कुशलता किसी लब्ध प्रतिष्ठिïत स्टॉक ब्रोकर के साथ काम करके ही हासिल की जा सकती है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान