जो छात्र कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) के तहत भारतीय सैनिक अकादमी, नौसैनिक अकादमी एवं वायुसेना अकादमी में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्रारंभिक गणित के प्रश्नपत्र 2-2 घंटे की अवधि के होते हैं और प्रत्येक के लिए 100 अंक निर्धारित हैं। इस प्रकार यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए अंग्रेजी तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र 2-2 घंटे की अवधि के होते हैं और प्रत्येक प्रश्नपत्र 100-100 अंक का होता है। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है। सभी विषयों के प्रश्नपत्रों में केवल वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न ही पूछे जाते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटेलीजेंस और पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसैनिक अकादमी और वायुसेना अकादमी के लिए इंटेलीजेंस और पर्सनेलिटी टेस्ट के अधिकतम अंक प्रत्येक हेतु 300 निर्धारित हैं। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का इंटेलीजेंस और पर्सनेलिटी टेस्ट 200 अंकों का होता है। लिखित परीक्षा तथा इंटेलीजेंस और पर्सनेलिटी टेस्ट के अंकों को मिलाकर मैरिट लिस्ट बनाई जाती है।