कृषि वानिकी के क्षेत्र में रोजगार के क्या अवसर हैं ?

कृषि वानिकी (एग्रो फोरेस्ट्री) में कृषि फसलों, वन फसलों और पशुधन के सृजन, संरक्षण और वैज्ञानिक प्रबंधन के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं का विस्तृत अध्ययन किया जाता है। कृषि वानिकी अध्ययन का एक रोचक तथा रोजगारोन्मुखी क्षेत्र है। कृषि वानिकी का कोर्स करने के उपरांत निम्नलिखित क्षेत्रों में उजला करियर बनाया जा सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में कृषि वानिकी विशेषज्ञों की नियुक्ति कृषि अधिकारियों, ग्रामीण विकास अधिकारियों और विस्तार अधिकारियों के रूप में की जाती है। नाबार्ड, सिंडीकेट बैंक, पीएनबी, एसबीआई, देना बैंक, यूनियन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, भूमि विकास बैंक आदि में ग्रामीण विकास गतिविधियों के अंतर्गत इन विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाती है। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि निजी क्षेत्र के बैंकों में भी कृषि वानिकी विशेषज्ञों की भर्ती की जाने लगी है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ प्रतिभाशाली और अनुभवी कृषि वानिकी विशेषज्ञों का स्वागत करती हैं। इनमें सिफोर, ऑक्सीफैम, यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक आदि शामिल हैं। कृषि विज्ञान केंद्रों में सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट अर्थात विषय सामग्री विशेषज्ञ के पद पर उन उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है, जिन्होंने कृषि वानिकी में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ दो वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो। आजीविका परियोजनाओं में कृषि वानिकी व्यवसायियों की नियुक्ति आजीविका और कृषि वानिकी संबंधी गतिविधियों के लिए परियोजना प्रबंधकों के रूप में की जाती है। कृषि वानिकी विशेषज्ञ पादप नर्सरी केंद्र, वन फसलों के लिए टिश्यू कल्चर सेंटर, कृषि बीज उत्पादन केंद्र, एपीकल्चर, लाख की खेती, रेशम की खेती, वर्मीकल्चर, कृषि-व्यापार, कृषि क्लिनिक आदि क्षेत्रों में स्वयं के उद्यम शुरू कर सकते हैं। जैव ईंधन के अद्यतन क्षेत्र, विशेषकर जटरोफा और सम्बद्ध ऊर्जा फसलों की खेती में भी कृषि वानिकी व्यवसायियों के लिए रोजगार के चमकीले अवसर उपलब्ध हैं। चाय और कॉफी बोर्डों एवं संबंधित कंपनियों में भी कृषि वानिकी विशेषज्ञों के लिए बेहतर संभावनाएँ हैं। कृषि वानिकी विशेषज्ञों के लिए कार्बन आकलन और कार्बन व्यापार एक नया और आकर्षक क्षेत्र है। शैक्षिक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए कृषि वानिकी विशेषज्ञ भारत या विदेश में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों/संस्थानों में पीएच.डी. पाठ्यक्रम के रूप में उच्चतर शिक्षा की योजना भी बना सकते हैं। स्नातकोत्तर उपाधि रखने वाले कृषि वानिकी व्यवसायी नेट सर्टिफिकेट के साथ सीधे शैक्षिक व्यवसाय में जा सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कृषि वानिकी व्यवसायी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों/संस्थानों में सहायक प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं अनुसंधान अधिकारियों के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। वन संसाधनों के संरक्षण और परिरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों और ईमारती लकड़ी के लिए स्वयं के बागान रखने वाली कंपनियों आदि में भी करियर के उजले अवसर उपलब्ध हैं। प्रतिष्ठित वित्त पोषण एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों की शृंखलाएँ हैं जो कृषि वानिकी क्षेत्रों में काम कर रही हैं और कृषि वानिकी विशेषज्ञों की भर्ती करती हैं। इसके अतिरिक्त कृषि वानिकी विशेषज्ञ कृषि वानिकी आधारित गैर सरकारी संगठनों और एजेंसियों में फ्रीलांसर परामर्शदाता के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। निजी क्षेत्र में कृषि वानिकी व्यवसायी अपने विशेषज्ञता क्षेत्र के अनुसार कार्यालयों, प्रयोगशालाओं और आईटीसी जैसी बागान कंपनियों, लकड़ी आधारित उद्योगों अथवा आउटडोर कार्यों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वृक्ष आधारित उद्योगों जैसे लुगदी और कागज उद्योग, कत्था निर्माण उद्योग, रेसिन और तारपीन उद्योग, औषधीय एवं सुगंधित पादप इकाइयों, अन्य काष्ठ उत्पाद उद्योगों आदि में भी कृषि वानिकी व्यवसायियों की भर्ती की जाती है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान