ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता बनने संबंधी जानकारी दीजिए ।

आशा कार्यकता का पद केंद्र व राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालय या स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य कार्यालयों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के स्तर पर होता है। आशा वर्कर का पद लगभग सभी राज्यों में गांवों के स्तर पर अस्थायी आधार पर होता है. आशा वर्कर का कार्य होता है कि वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम के अंतर्गत दी जा रही स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं एवं लाभ आदि का पहुंच गांवों के उन जरूरतमंदों तक पहुंचाए जिन्हें इनका लाभ जानकारी और जागरूकता के आभाव में नहीं मिल पाता। गांव एवं दूरस्थ इलाकों की महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित जागरूकता फैलाने में आशा वर्कर बहुत सक्रिय भूमिका निभाती हैं। आशा कार्यकर्ता की भूमिका सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन में बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए आशा कार्यकर्ता बनने के लिए कुछ विशेषताएँ जरूरी है। सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी, आम नागरिकों से समन्वय स्थापित करने में निपुणता और आपातकालीन या असामान्य स्थिति में अच्छे डॉक्टर के पास रेफर करने में सक्षमता जैसी योग्यताएँ होनी चाहिए। आशा कार्यकर्ता बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को बोर्ड से मैट्रिक 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जन स्वास्थ्य समस्याओं में प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है, साथ ही, आशा कार्यकर्ता के लिए यह भी जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम का निवासी होना चाहिए, जहां आवेदन करना चाहती हैं। आशा कार्यकर्ता बनने संबंधी विस्तृत जानकारी क्षेत्र के जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान