टेक्निकल राइटिंग क्या है तथा इस क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावनाएँ हैं?

टेक्निकल राइटिंग मूलता वैज्ञानिक और तकनीकी सूचनाओं को सरल और साधारण शब्दों में प्रस्तुत करने की कला है, जिससे साधारण व्यक्ति भी उन सूचनाओं का प्रयोग कर सके । यह एक व्यापक क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट, इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर, प्रोपोजल राइटर, रिज्यूम रायटर, कॉपी राइटर आदि कार्य क्षेत्र आते हैं । टेक्निकल राइटर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ संवाद स्थापित कर उनके तकनीकी भाषाओं और मैनुअल्स को आसानी से समझने लायक शब्दों में रूपांतरित करते हैं । यदि आप में रचनात्मक प्रतिभा के साथ-साथ नई तकनीकों को सीखने की रुचि है तो यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ आपकी मेहनत और योग्यता को भुनाने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं । टेक्निकल राइटरों की नियुक्ति प्रमुख रूप से आईटी उद्योग में की जाती है । इसके अतिरिक्त एग्रीकल्चर,हेल्थ केयर, फार्मास्युटिकल्स, टेलिकम्युनिकेशन, पब्लिशिंग उद्योगों में भी ऐसे विशेषज्ञों की नियुक्तियाँ बड़े पैमाने पर की जाती हैं । वर्तमान में ऐसे विशेषज्ञों के लिए कॅरियर की काफी संभावनाएँ हैं तथा यह एक प्रतिष्ठापूर्ण कॅरियर का विकल्प बन गया है । टेक्निकल राइटिंग का पाठ्यकम निम्न संस्थाओं से किया जा सकता है- डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पूना विश्वविद्यालय, पूना, आई.आई.टी. दिल्ली, डॉक्यूमेंटेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर, बैंगलूर, टेक्नोराइटर, पूना आदि ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान