फैशन एसेसरीज के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं बताइए। इस क्षेत्र में करियर कैसे बनाया जा सकता है?

निसंदेह फैशन एसेसरीज का क्षेत्र करियर की चमकीली संभावनाओं वाला क्षेत्र है। हाल ही में इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार फैशन एसेसरीज का कारोबार सालाना 15 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अभी फैशन एसेसरीज की पहुँच केवल 50 प्रतिशत लोगों तक ही है। यानी अभी ग्रोथ की बहुत अधिक गुंजाइश है। फैशन एसेसरीज के अन्तर्गत शामिल टाइम वियर (घड़ियाँ), आई वियर (चश्मे) तथा ज्वैलरी का कारोबार 20 अरब डॉलर का है। यह वर्ष 2022 तक 25 अरब डॉलर का हो जाएगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते पाँच सालों में 15 से ज्यादा फैशन एसेसरीज बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भारत के बाजार में दस्तक दी है। 2021 तक 8 और कंपनियों के भारत आने की संभावना है। फैशन एसेसरीज का निर्यात भी लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2024 तक निर्यात का आँकड़ा 15 हजार करोड़ डॉलर तक हो सकता है। इस रिपोर्ट मंक कहा गया है कि फैशन एसेसरीज मार्केट में आने वाले 3 सालों में 20 लाख नई नौकरियाँ सृजित होंगी। इस रिपोर्ट से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैशन एसेसरीज के क्षेत्र में करियर के कितने चमकीले अवसर उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि घड़ियाँ, ज्वैलरी, आईवियर, फ्रैगरेंस, बेल्ट, पर्स, हेयर प्रोडक्ट्स, क्लिप, फैशन एंड लाइफस्टाइल से जुडी सभी प्रकार की चीजें फैशन एसेसरीज के अंतर्गत शामिल की जाती हैं। वर्तमान समय में तेजी से बदलती जीवन शैली में फैशन केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं रह गया है। अब इसमें खूबसूरत एसेसरीज भी शामिल हो गई हैं। अब युवा वर्ग वह उत्पाद खरीदना चाहता है, जो देखने में खूबसूरत हो, गुणवत्ता में अच्छा हो, नवीनतम फैशन के अनुरूप हो और युवाओं के स्टेटस तथा लाइफ स्टाइल से मैच करता हो। उल्लेखनीय है कि फैशन एसेसरीज की दुनिया में करियर संवारने के लिए कई नए जॉब ओरिएंटेड कोर्स अस्तित्व में आ चुके हैं। आप अपनी रूचि, योग्यता एवं क्षमता के अनुसार उनमें से कोई भी फैशन एसेसरीज डिजाइनिंग कोर्स चुन सकते हैं। फैशन एसेसरीज इंडस्ट्री में आजकल कम्प्यूटर एडेड फैशन एसेसरीज डिजाइन की बहुत माँग है। इस कोर्स के अन्तर्गत कम्प्यूटर पर एसेसरीज की डिजाइनिंग का कार्य सिखाया जाता है, साथ ही कम्प्यूटर के माध्यम से फैशन एसेसरीज के क्षेत्र में विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। कम्प्यूटर के द्वारा फैशन एसेसरीज में और अधिक रचनात्मकता, सृजनात्मकता, मौलिकता लाने की कोशिश की जाती है। दरअसल अब लगभग सभी एक्सपोर्ट तथा सभी प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनियों में कम्प्यूटर आधारित एसेसरीज डिजाइनिंग वर्क हो रहा है इसलिए कम्प्यूटर एडेड फैशन एसेसरीज का कोर्स करने के बाद किसी भी फैशन एसेसरीज उत्पादन इकाई में चमकीला रोजगार मिल जाता है। गौरतलब है कि फैशन एसेसरीज सेगमेंट में रोजगार सप्लाई सीरिज मैनेजमेंट, मार्केटिंग, सेल्स, रिटेल, मैन्युफेक्चरिंग, कस्टमर सर्विस, लॉजिस्टिक्स, प्रोडक्शन, प्लांट सुपरवाइजर, डिजाइन, प्रोडक्शन, मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल, फैशन एसेसरीज डिजाइन, ब्रांड प्रमोशन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, फैशन कंसल्टेंट टेक्निकल डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, प्रोडक्शन पैटर्न मेकर, कॉर्डिनेटर डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग ईकॉमर्स आदि में है। फैशन एसेसरीज से संबंधित जॉब ओरिएंटेड कोर्स करने के उपरांत राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय फैशन एसेसरीज कंपनियों में नौकरी मिल जाती है मसलन टाइटन, तनिष्क, गुची, ब्लैक बेरीज, ग्लोब्स, पेंटालून, प्रोलाइन, गैप, ली एंड फंग, टॉमी हिल फॉयर, ट्राइबर्ग, बेनेटन, सुपर हाउस ग्रुप, वेस्टसाइड, एडिडास, रिलायंस रिटेल, लिबर्टी, गीतांजलि ज्वैलरी, कोल्बी आदि कंपनियों में आकर्षक वेतनमान पर नियुक्ति के उजले अवसर हैं। इसके अलावा नाईक, सी.एंड ए., जेसी पेन्नी, जॉकी, लेविस, स्ट्रास जैसी कंपनियों में भी रोजगार की चमकीली संभावनाएँ हैं। आप चाहें तो स्वतंत्र रूप से भी फैशन एसेसरीज क्षेत्र में उजला करियर बना सकते हैं। फैशन एसेसरीज इंडस्ट्री के विस्तार तथा विकास के चलते इस क्षेत्र में नौकरी तथा स्वरोजगार की बहुत उजली संभावनाएँ हैं। फैशन एसेसरीज से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पत्राचार माध्यम से घर बैठे भी की जा सकती है। फैशन एसेसरीज इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्रोलॉजी (निफ्ट), मुंबई/नई दिल्ली/ कोलकाता/ बैंगलुरू/ हैदराबाद/ चेन्नई/ गाँधीनगर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पाल्दी अहमदाबाद । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, नई दिल्ली। एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नई दिल्ली। विगेन एंड ली, नई दिल्ली। राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, प्रयागराज (इलाहाबाद) ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान