नफा-नुकसान का आकलन किए बगैर कोई भी कंपनी अपना उत्पाद बाजार में नहीं उतारती है। इस आकलन का जिम्मा बाजार अनुसंधानकर्ता का होता है। आज कंपनियों और उत्पादों की बढ़ती संख्या के कारण अनुसंधान के कार्य में रोजगार के काफी उजले विकल्प उपलब्ध हैं। बाजार अनुसंधान का कार्य विशेषज्ञता की माँग करता है। कंपनियाँ सबसे पहले एमबीए और बीसीए डिग्री वालों को महत्व देती हैं। इस क्षेत्र में सफलता के लिए औपचारिक पाठ्यक्रम में डिग्री के साथ-साथ व्यक्तिगत योग्यता भी मायने रखती है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक व्यक्ति यदि प्रशिक्षित हैं तो किसी भी मल्टीनेशनल या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में मार्केट रिसर्चर या मार्केट रिसर्च एक्जीक्यूटिव के रूप में कॅरियर की शुरुआत कर सकते हैं। बाद में मेहनत व अनुभव बढऩे के साथ मार्केट, संगठन, उद्योग, कार्पोरेट क्षेत्र अथवा किसी अन्य व्यावसायिक बाजार, परामर्श फर्म आदि में मार्केट एक्जीक्यूटिव अधिकारी का पद पाया जा सकता है। गहन अनुभव प्राप्त कर बाजार अनुसंधान के विशेषज्ञ के रूप में प्रतिष्ठा पाई जा सकती है। बाजार अनुसंधान के क्षेत्र में कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्स, साउथ एक्सटेंशन, पार्ट-2, नई दिल्ली। एपीजे स्कूल ऑफ मार्केटिंग, सेक्टर-8 इंस्टीट्यूशनल एरिया, द्वारिका, नई दिल्ली। भारती दासन विश्वविद्यालय, पालकालापेरूर, त्रिचुरापल्ली।