पृथ्वी के गर्भ में मौजूद खनिज संपदा को निकालने का काम प्रशिक्षित लोगों के नेतृत्व में किया जाता है। इस क्षेत्र में प्रशिक्षित होने के लिए विशेष अध्ययन की जरूरत होती है और खनन के क्षेत्र में कॅरियर की शुरुआत यहीं से मानी जानी चाहिए। हमारे देश में भी खनिज संपदा का प्रचुर भंडार है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षित माइनिंग इंजीनियरों की माँग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। माइनिंग इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रवेश के लिए छात्र को बारहवीं की परीक्षा भौतिक, रसायन तथा गणित विषय से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही बीटेक/बीई (माइनिंग) या बीएससी (माइनिंग इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है। माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद, झारखंड। बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिंदरी, बिहार। कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, उदयपुर, राजस्थान। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़।