मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में कॅरियर की क्या संभावनाएँ हैं ?

मार्केट रिसर्च के अंतर्गत किसी नए प्रोडक्ट या सर्विसेज को बाजार में फैलाने के लिए सबसे पहले विस्तृत आँकड़े या डाटा इकट्ठा करने की जरूरत पड़ती है ताकि बाजार की तमाम बारीकियों, उपभोक्ताओं की पसंद-नापसंद के बारे में जानकारी एकत्रित कर सकें। इस प्रक्रिया को मार्केट रिसर्च कहते हैं। मार्केट रिसर्च, एक प्रकार की मार्केटिंग टेक्निक है जिनमें सर्वेक्षण, विश्लेषण और उपभोक्ताओं से बातचीत कर नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है। बाजार और उपभोक्ता से जुड़ी इन्हीं तमाम जानकारियों को प्राप्त करने के लिए कंपनी को मार्केट रिसर्चर की जरूरत पड़ती है। मार्केट रिसर्चर का कार्य यह निर्धारित करना होता है कि कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस बाजार में किस प्रकार खपेगा, इसका खरीददार कौन होगा? ये न सिर्फ नए प्रोडक्ट और सर्विसेज पर काम करते हैं बल्कि बाजार की रणनीतियों पर भी काम करते हैं। यदि आप में विश्लेषण करने की क्षमता, सांख्यिकीय योग्यता, दबाव में काम करने की हिम्मत, आत्मविश्वास, क्लाइंट से बात करने में सहज, समय प्रबंधन, सहनशीलता, आर्थिक और कला की परख हो तो इस क्षेत्र में आपके लिए सभी दरवाजे खुले हैं। मार्केट रिसर्च का पाठ्यक्रम कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- मुद्रा इंस्टीट्यूशन ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद। एपीजे स्कूल ऑफ मार्केटिंग, नई दिल्ली। नरसी मोन्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, विले पार्ले (वेस्ट), मुंबई। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान