मुझे अभिनय का बहुत शौक है। फिल्मों एवं टीवी सीरियल्स में अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ। इसके लिए बेहतरीन संस्थानों की जानकारी दें, जहाँ से ट्रेनिंग लेने के बाद फिल्मों या सीरियलों में काम मिल सके।

अभिनय के क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे पहले आपके अंदर वास्तविक प्रतिभा होनी चाहिए। कई बार हम अपनी अच्छी पर्सनैलिटी देखकर इस भ्रम के शिकार हो जाते हैं कि हमारे लिए बॉलीवुड का रास्ता बहुत आसान है, लेकिन इस क्षेत्र में जाने की आप केवल तभी सोचें, जब भारतीय सिनेमा को लेकर आप में जुनून हो और अन्य लोग भी आपके अभिनय की तारीफ करते हों। अब संस्थान और पाठ्यक्रम की बात की जाए। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नईदिल्ली- इस सरकारी पोषित संस्थान में दाखिले के लिए अप्रैल के अंत तक आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। मई में प्रवेश जाँच परीक्षा आयोजित की जाती है। फिर वर्कशॉप आयोजित की जाती है। इसके बाद चयनित छात्रों की अंतिम सूची तैयार की जाती है। फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे- यहाँ दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए जून तक आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। अगस्त में प्रवेश परीक्षा होती है। यहाँ कई और विषयों के भी पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। जैसे-निर्देशन, स्क्रीन-प्ले, इलेक्ट्रॉनिक सिनेमेटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग आदि। सत्यजित रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता- भारत सरकार की इस संस्था में अभिनय, निर्देशन, स्क्रीन-प्ले, टीवी व फिल्म प्रोडक्शन, एनिमेशन, सिनेमेटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग सहित अनेक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन स्वीकार की जाती है। रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद- यहाँ डिजिटल फिल्म मेकिंग का कोर्स कराया जाता है। इसमें सिनेमा के सभी पहलू शामिल किए जाते हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान