मुझे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करनी है। कृपया इस विश्वविद्यालय के इतिहास, विभिन्न पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करें।

विश्वविख्यात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाईटेड किंगडम की शुरूआत 1096 ई. में मानी जाती है। इसके बाद लगातार विकसित होते-होते 1231 में इसे मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी की पहचान मिली। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से 38 कॉलेज संबद्ध हैं जिन्हें ऑक्सफोर्ड कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में 100 के करीब एकेडमिक डिपार्टमेंट्स हैं, जो कि तकरीबन 1000 तरह के कोर्स संचालित करते हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वर्तमान समय में लगभग 140 देशों के 23 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रतिवर्ष पढऩे जाते हैं। वर्ष 2016 में भारत के 386 विद्यार्थी ऑक्सफोर्ड में पढऩे के लिए गए थे। विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज में शामिल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उपलब्ध कोर्सों की बात करें तो यहाँ अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट आदि सभी तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। अगर आप रिसर्च करना चाहती हैं तो यहाँ रिसर्च प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं। कोर्स स्ट्रीम की बात करें तो यहाँ आप मानविकी, मैथेमेटिकल, फिजिकल एवं लाइफ साइंसेज, मेडिकल तथा सामाजिक विज्ञान से जुड़े कोर्सों में दाखिला ले सकती हैं। इस यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया सामान्यत: 1 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होती है। इसके बाद एंट्रेस एग्जाम, इंटरनेशनल इंटरव्यू आदि को अंजाम दिया जाता है और उसके बाद ही किसी विद्यार्थी को ऑक्सफोर्ड में दाखिला दिया जाता है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल जाने के बाद आपको वीजा के लिए अप्लाई करना होता है। स्टूडेंट वीजा पाने का आवेदन करते समय आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी पेश करनी होती है। आवश्यक दस्तावेजों में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आप पढऩे जा रहे हैं, उसका ऑफर लेटर भी आपको पेश करना होता है। इसके अलावा आपको पढ़ाई के दौरान आने वाले खर्च की भरपाई का माध्यम भी बताना होता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान