लॉ में वकालत के अलावा भी ढेरों संभावनाएँ हैं। आप प्राइवेट लॉ फर्म्स या कंपनियों की लीगल सेल में काम कर सकते हैं। इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में स्पेशलाइजेशन भी एक अच्छा विकल्प है। इसके अलावा टैक्सेशन लॉ का कोर्स कर आप टैक्स कंसल्टेंट या आडिट कंपनियों में काम कर सकते हैं। कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। लॉ की डिग्री के साथ कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करने वाले छात्रों को हाथों हाथ नौकरी मिल जाती है। आप चाहें तो सिविल जज परीक्षा उत्तीर्ण कर जज भी बन सकते हैं।