आपके लिए सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के पर्याप्त अवसर अपलब्ध हैं । एक रसायनशास्त्री के रूप में आप अपना कॅरियर शोध, प्रबंधन और विपणन के क्षेत्र में बना सकते/सकती हैं । प्रदूषण नियंत्रण, ऊर्जा और जैव प्रौद्योगिकी जैसे कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ कार्बनिक रसायन के स्नातकों की काफी माँग है । इसके अलावा रक्षा विभाग, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, केंद्रीय विज्ञान शोध प्रयोगशाला, भाभा आणविक अनुसंधान केंद्र, मौसम विभाग, पर्यावरण व स्वास्थ्य विभाग तथा औषधि विनिर्माण प्रयोगशालाओं में रसायनविदों को रखा जाता है । निजी क्षेत्र में दवा, पेंट, टायर व अन्य रासायनिक क्रियाओं से जुड़ी प्रयोगशालाओं में बतौर केमिस्ट नियुक्ति की जाती है । बी.एड., एम.एड व पी.एचडी.आदि के उपरांत शिक्षक व प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आदि बना जा सकता है । मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, विक्रय प्रतिनिधि आदि पदों पर भी दवा व पेंट कंपनियाँ रसायनविदों को नौकरी पर रखती है ।