मैंने जीव विज्ञान विषय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है । मैं भारतीय सेना में नर्स बनना चाहती हूँ । कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें ।

10+2 के उपरांत युवतियाँ सेना में औपचारिक रूप से केवल मेडिकल और नर्सिंग क्षेत्रों में शामिल की जाती हैं, जहाँ वे पर्मानेंट कमीशन जॉब के लिए योग्य होती हैं । अन्य सभी नौकरी ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्तर की होती हैं । जिन्हें शॉर्ट सर्विस कमीशंड ऑफिसर यानी 14 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है । सेना में जाने के लिए महिला उम्मीदवार को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और उनमें कोई भी अक्षमता नहीं होनी चाहिए जो कार्य क्षेत्र के प्रदर्शन और दक्षता में समस्या उत्पन्न करे । आप आर्म्ड फोर्सेस कॉलेज, पुणे से बी.एससी. (नर्सिंग) पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद मिलिट्री सर्विस ज्वाइन कर सकती हैं । मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में प्रवेश हेतु 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 + 2 (पीसीबी), 17 से 24 वर्ष के बीच की अविवाहित व ऋणरहित तलाकशुदा महिला/विधवा महिलाएँ आवेदन कर सकती हैं । लिखित परीक्षा और साक्षात्कार चयनित उम्मीदवारों को बॉण्ड भरना होता है कि वह ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पर्मानेंट कमीशंड ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएँ देंगे । बी.एससी. (नर्सिंग) और डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड गिडवाइफरी कोर्स के लिए सूचना रोजगार समाचार, रोजगार और निर्माण तथा राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में दिसंबर/ जनवरी और सितंबर/अक्टूबर के महीने में प्रकाशित होती है । अधिक जानकारी के लिए आप निम्न पते पर संपर्क करें- डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज (आर्मी डीजीएमएस-4 बी), एजी ब्राँच, आर्मी हेडक्वार्टर, रूम नंबर 43, एल. ब्लॉक, नई दिल्ली-01

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान