जैव प्रौद्योगिकी एक अंतर संकाय शैक्षणिक पद्धति है तथा इस पद्धति में केवल वे ही शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, जिन्होंने भौतिकी या जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, इंजीनियरिंग तथा आयुर्विज्ञान आदि में अर्हता प्राप्त की हो । जैव प्रौद्योगिकी के निम्न पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं - एमएससी/एम टैक/पोस्ट डॉक्टोरल प्रशिक्षण ड्ड अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम ड्ड जैव प्रौद्योगिकी एसोशिएटशिप ड्ड तकनीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम । यह पाठ्यक्रम कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली ड्ड राष्ट्रीय रोग प्रतिरक्षण संस्थान, नई दिल्ली राष्ट्रीय ऊतक एवं कोशिका संवर्धन केंद्र, पुणे ड्ड अंतरराष्ट्रीय आनुवांशिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी केंद्र, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलौर ।